नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में छह दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को समाप्त हो गई है। छात्रों और शोधार्थियों को एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य वक्ता आईआईटी बेंगलुरु के प्रो़ अशोक एम रॉयचुर ने कहा कि हमारा शोध समूह जैव-चिकित्सा और पर्यावरणीय अनुप्रयोगों में नैनो प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग पर काम कर रहा है। वर्तमान में वे जीन और कैंसर-रोधी दवाओं के लिए नई पीढ़ी की औषधि वितरण प्रणालियों का विकास आदि पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को पीपीटी के माध्यम से अपने माइक्रोस्कोप की 2डी और 3डी के माडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. नंद गोपाल साहू ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन टू एनहान्स एनालिटिकल स्किल्स और एडवांस इंस्ट्रूमेंटेशन का प्रशिक्षण...