प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। मनोविज्ञानशाला की ओर से सोमवार को एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में परामर्श एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मनोविज्ञानशाला की प्रवक्ताओं रेनू सिंह एवं डॉ. जोया परवीन ने छात्रों को तनाव प्रबंधन, परीक्षा के दबाव से निपटने, सकारात्मक सोच विकसित करने तथा सोशल मीडिया के संतुलित उपयोग के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने पर्याप्त नींद, संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम और समय-प्रबंधन को मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया। प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियां समान रूप से आवश्यक हैं। धन्यवाद ज्ञापन उप-प्रधानाचार्य मयंक श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...