सीतामढ़ी, जून 1 -- सुप्पी। शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूलों में शनिवार को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों को अभिभावकों से आपसी समन्वय बनाकर अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराने, अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने, गर्मी की छुट्टी में स्कूलों में छात्र-छात्राओं को दिए गये होमवर्क को याद कराने का आग्रह किया। बीईओ कुन्दन कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सावेजनिक हाई स्कूल सुप्पी, प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल ससौला समेत सभी 11 हाई स्कूलों,79 प्राइमरी, मिडिल स्कूलों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...