मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मंगलवार को जिन्दाबाद नारा लगाने वाले गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवां के आधा दर्जन छात्रों को थाने बैठाए जाने की सपा नेताओं ने निन्दा की है। सपा के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा छात्रों को क्लास से ले जाना पुलिस एवं सत्तापक्ष की मानसिकता ठीक नहीं है। छात्रों एवं अभिभावकों को थाने से नही छोड़ा गया तो समाजवादी पार्टी चुप नही बैठेगी। जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि नारा लगाने रोक लगाना ओछी मानसिकता है। मझवां विधानसभा के अध्यक्ष झल्लू यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जिन्दाबाद का नारा लगाये जाने पर सत्ता पक्ष को अच्छा नहीं लग रहा है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजा है।...