सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा जिला उद्योग केंद्र तथा जिला रोजगार कार्यालय, सहरसा के संयुक्त सहयोग से शनिवार को एक महत्वपूर्ण उद्योग-संस्थान सहयोग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्थान के प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रणाली को सुदृढ़ बनाना तथा छात्रों के लिए बेहतर उद्योग संपर्क और रोजगार अवसरों का विस्तार करना था। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि एवं उद्योग विभाग के अधिकारी चंदन कुमार, जिला रोजगार अधिकारी, राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा के प्राचार्य, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं सभी संबंधित फैकल्टी सदस्यों उपस्थित थे। बैठक में विद्यार्थियों के लिए नियोजन (प्लेसमेंट) अवसरों में वृद्धि, स्थानीय, क्षेत्रीय एवं एमएस...