सीवान, अगस्त 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बीटेक प्रथम वर्ष (बैच 2025-2029) के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ 28 जुलाई को हुआ। इसमें प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत सिंह ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और निरंतर सीखने की भावना अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ज्योत्स्ना गुप्ता ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कॉलेज जीवन की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। डेन एकेडमिक अमित कुमार ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा, मूल्यांकन प्रणाली और शैक्षणिक अनुशासन पर प्रकाश डाला। 31 जुलाई को बिहार अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने छात्रों को संबोधित करते हुए नवाचार और उत्कृष्टता की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया। इंडक्...