गंगापार, दिसम्बर 5 -- पॉलीटेक्निक चलो अभियान के तहत हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के छात्रों में रोजगार हेतु तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लाल बहादुर शास्त्री पॉलीटेक्निक कॉलेज मांडा के शिक्षकों का दल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भ्रमण करेगा। पॉलीटेक्निक चलो अभियान की सफलता के लिए शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री पॉलीटेक्निक कॉलेज मांडा में प्रधानाचार्य रजनीश उपाध्याय की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग के छात्रों और अध्यापकों की एक बैठक हुई। बैठक में मांडा क्षेत्र के विभिन्न हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में पालीटेक्निक कालेज मांडा की टीम क्रमवार पहुँच कर छात्रों में पालीटेक्निक डिप्लोमा के माध्यम से रोजगार परक इंजीनियरिंग, कौशल विकास व अन्य तकनीकी शिक्षा में प्रवेश तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाओं की जा...