गुड़गांव, अक्टूबर 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सोमवार को फर्रुखनगर के दो स्कूलों में छात्रों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया। अभियान को लेकर कई गतिविधियां हुईं, जिसमें छात्रों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों, सामाजिक और आर्थिक हानि की जानकारी दी गई। तंबाकू मुक्त अभियान के जिला नोडल अधिकारी राम किशन वत्स ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को तंबाकू का सेवन रोकने, इसे छोड़ने की इच्छा रखने वालों की सहायता करना है। स्कूलों में स्वास्थ्य एवं कल्याण की एक मजबूत संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षित और सशक्त बनाना है। डाइट इंचार्ज पृथ्वीराज के मार्गदर्शन में फर्रुखनगर ब्लॉक के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोड़ी में त...