रांची, जून 25 -- रांची। डीएवी बरियातू में झारखंड सरकार व सीबीएसई की ओर से नशा विमुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। सदर पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार बेसरा, बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार व सदर थाना के कुलदीप कुमार ने विद्यार्थियों को ड्रग्स के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को बताया। विद्यार्थियों से अपील की कि यदि नशा ही करना है तो पुस्तक पढ़ने का नशा कीजिए, किसी नई रचनात्मक शौक को विकसित कीजिए। प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने कहा, ऐसे गतिविधियों में लगाएं, जिससे शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व का विकास हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...