रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में मंगलवार को संयुक्त विश्वविद्यालय कॅरिअर फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें दस से अधिक प्रमुख विवि ने प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न डिग्री कार्यक्रमों, नए शिक्षा क्षेत्रों एवं अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराई। विद्यार्थियों ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, क्वांटम यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, कोर, शारदा यूनिवर्सिटी, जेबीआईटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी और हरिद्वार विवि प्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक सवालों के समाधान प्राप्त किए। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण का केंद्र "असफलता के भय पर विजय" विषय पर आयोजित मोटिवेशनल वर्कशॉप रहा, जिसमें विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास बढ़ाने और द...