नोएडा, मई 28 -- ग्रेटर नोएडा। आईटीएस कॉलेज में नवाचार-आधारित अर्थव्यवस्था पर बौद्धिक संपदा अधिकार एवं स्टार्टअप्स के लिए आईपी प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मुख्या वक्ता इनोव इंटेलेक्ट की संस्थापक और निदेशक पूजा कुमार रही। उन्होंने अपने व्यावसायिक और कानूनी अनुभव के आधार पर प्रतिभागियों को बौद्धिक संपदा के मूल सिद्धांतों व स्टार्टअप्स के लिए इसकी रणनीतिक महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पेटेंट फाइलिंग की प्रक्रिया, ट्रेडमार्क सुरक्षा, कॉपीराइट की बुनियादी बातें, और बौद्धिक संपदा पोर्टफोलियो प्रबंधन की सर्वोत्तम प्रथाओं को विस्तार से समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...