फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को दिए गए टैबलेट के लिए अब शिक्षा निदेशालय डेटा नहीं देगा। अब छात्रों को टैबलेट स्कूल के वाईफाई से चलाने होंगे। शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला टैबलेट के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से लिया है। प्रदेश सरकार ने ई-अधिगमन योजना के तहत सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने छात्रों को वर्ष 2021 में टैबलेट वितरित किए गए थे। उस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी को लहर को देखते हुए टैबलेट छात्रों को प्रदान किए गए थे। ताकि छात्रों को लॉक डाउन या स्कूल बंद होने पर ऑनलाइन पढ़ाई करने में कोई परेशानी न हो। इसके तहत छात्रों को अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराया जाता था। शिक्षा निदेशालय हर महीने प्रत्येक छात्र के टैबलेट का इंटरनेट रिचार्ज कराता था। अबकी से शिक्षा निदेशालय ने ...