गाज़ियाबाद, जून 17 -- मोदीनगर। मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर एक डेंटल कॉलेज के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर दस फीट नाले में जा गिरी। गंभीर हालत में छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार बीमा कंपनी में एजेंट हैं। उनका 15 वर्षीय पुत्र जयंत प्रताप सिंह कक्षा ग्यारह का छात्र है। सोमवार शाम को जयंत अपने दोस्त के साथ बाइक से मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर जा रहा था। दोनों शाम करीब सात बजे डीजे डेंटल कॉलेज के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को ओवरटेक करने के चक्कर में छात्रों की बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर दस फीट गहरे नाले में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब...