मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। दो साल पहले अफरोज खत्री की हत्या के बाद शहर में सुर्खियों में आया प्रोटेक्शन गैंग आज खौफ का पर्याय बन चुका है। स्कूली छात्रों की आपसी मारपीट में पैसे लेकर एक पक्ष की मदद में मारपीट करने वाला यह गैंग आज रंगदारी, अवैध हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे बड़े अपराध को संगठित तौर पर अंजाम देने लगा है। गैंग वार में गोलीबारी तक की जा रही है। सबसे बड़ी चिंता तो यह है कि गैंग की सेवा लेने वाले छात्र को अपने नेटवर्क से जोड़ कर इन्हें अपराध के दलदल में धकेला जा रहा है। इसको लेकर अभिभावक काफी खौफजदा हैं। न केवल अपने बच्चों का कॅरियर, बल्कि उनकी जान को लेकर भी फिक्रमंद हैं। शहरी इलाके के सात थानों में प्रोटेक्शन गैंग पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, लेकिन पुलिस अब तक सरगना पर कार्रवाई नहीं कर सकी है। शहर में पन...