रिषिकेष, सितम्बर 24 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान और जागरूकता जैसे कार्यक्रम चलाए। बुधवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश की एनएसएस इकाई के स्थापना दिवस पर त्रिवेणी घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें 104 स्वयंसेवियों ने गंगा किनारे तट पर साफ सफाई की और स्थानीय लोगों और पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने गंगा तट से बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्र कर निस्तारण के लिए भेजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस युवाओं को समाज सेवा से जोड़कर उनके व्यक्तित्व को निखारता है और उन्हें जिम्मेदार ना...