टिहरी, जुलाई 20 -- कोतवाली नई टिहरी की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज ढुंगीधार और कांडीखाल में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और जन जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए उन्हें नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। जीआईसी ढुंगीधार और जीआईसी कांडीखाल में टिहरी पुलिस की ओर से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम और महिला एवं बाल अपराध की जानकारी देकर जागरुक किया गया। देवभूमि आईकेएफयू ताइक्वांडो संगठन के अध्यक्ष अशोक राठौड़ और सचिव अनुष्का खणका ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो, जूडो-कराटे की जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षात्मक उपायों सहित आपतकालीन नंबरों को अपने मोबाइल पर सेव कर आपात स्थिति में पुलिस, प्रशासन को सूचना देने की अपील की। एसएसआई...