सीवान, दिसम्बर 2 -- आंदर, निज संवाददाता। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रकौली में सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एचआईवी/एड्स के संक्रमण, बचाव, तथ्यों और इससे जुड़े सामाजिक भ्रमों के बारे में जागरूक करना था। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी इसमें शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्रों के साथ संवाद सत्र से हुई। छात्रों को बताया गया कि एचआईवी/- एड्स छूने, साथ पढ़ने, खाने या सामान्य व्यवहार से नहीं फैलता। यह केवल असुरक्षित संबंध, संक्रमित सुई, रक्त चढ़ाने या मां से बच्चे में प्रसव के दौरान फैल सकता है। अधिकारियों ने छात्रों से कहा कि जागरूकता ही इस बीमा...