फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 में आयोजित एक कार्यक्रम में अल्टरनेटिव डेवलपमेंट ऑफ हिमालयन रीजन (एडीएचआर) टीम की सदस्य सुनीता नौड़ियाल ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और जल बचाने के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि यदि पानी बचाया जाएगा तो पर्यावरण भी संरक्षित रहेगा, क्योंकि जल जीवन का आधार है और इसकी कमी से न केवल जीवन संकट में पड़ सकता है, बल्कि पर्यावरणीय असंतुलन भी उत्पन्न हो सकता है। सुनीता नौड़ियाल ने यह भी बताया कि जल का सही उपयोग और उसे प्रदूषित होने से बचाना हमारे समाज की जिम्मेदारी है। प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से जल स्रोतों में प्रदूषण फैलता है, जिससे न केवल जल की गुणवत्ता प्रभावित होती है, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी यह खतरनाक बन जाता है। उन...