गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपकुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्क के साथ हार्ड वर्क करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुलपति डॉ. डीके शर्मा, डॉ. निर्दोष अग्रवाल ने छात्रों को विश्वविद्यालय के विकास और उपलब्धियों को बताया। डॉ. अजय ने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। डॉ. विनोद ने छात्रवृत्ति योजना, पात्रता और उसकी प्रक्रिया बताई। डॉ. अनिल ने अनुशासन नीति तथा डॉ.एमके जैन ने क्रेडिट सिस्टम, परीक्षा नीति और मूल्यांकन प्रक्रिया समझाई। सभी ने नव प्रवेशित छात्रों को विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...