रांची, दिसम्बर 3 -- बुंडू, संवाददाता। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) द्वारा मंगलवार को पांच परगना किसान कॉलेज में स्कॉलरशिप नहीं मिलने और मैट्रिक-इंटर परीक्षा शुल्क में 25% की बढ़ोतरी के खिलाफ पांच दिसंबर को होनेवाले विधानसभा मार्च के लिए व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया। आइसा ने छात्रों को बताया कि स्कॉलरशिप नहीं मिलने के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़ने, कर्ज लेकर पढ़ाई जारी रखने और तकनीकी समस्याओं के चलते ऑफिस के चक्कर लगाने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे झारखंड में उच्च शिक्षा का ड्रॉप आउट रेट तेजी से बढ़ रहा है। संगठन ने कहा कि इसका सबसे अधिक असर आदिवासी, दलित और पिछड़े तबके के छात्र-छात्राओं पर हो रहा है। इंजीनियरिंग और मेडिकल के छात्रों को फीस भरना मुश्किल हो गया है। वहीं फॉर्म भरने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य करन...