मोतिहारी, मई 18 -- पताही (निज संवादाता) । पताही प्रखंड के श्री श्याम सुन्दर पाठक उच्च वद्यिालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को चक्रवात, उसके प्रकार पर छात्र छात्राओं एवं वद्यिालय के शक्षिकों द्वारा चर्चा किया गया। जिसमें शक्षिकों ने छात्र, छात्राओं को नम्निांकित बिंदुओं पर पूर्वाभ्यास के तौर बातें बताई गई। प्रथम में आपदा के पूर्व तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। फिर आपदा के दौरान क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, फिर चक्रवाती तूफ़ान और आंधी जैसे खतरों से बचाव के संबंध में वस्तिृत जानकारी दी गई। साथ ही आपदा के संदर्भ में सरकार और आम जनता की भूमिका आदि के बारे में छात्रों को वस्तिृत जानकारी दी गई। वद्यिालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम आलम ने बताया कि अभी आंधी,चक्रवात और आपदा का समय चल रहा है। इसलिए छात्र छात्राओं...