नैनीताल, अगस्त 30 -- नैनीताल। इंडियन ऑयल के सहयोग से केएमवीएन ने शनिवार को मल्लीताल स्थित नैनी पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर आयोजकों ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को घरेलू गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। बच्चों को गैस के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि पठन-पाठन के साथ-साथ जीवनोपयोगी वस्तुओं की जानकारी भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...