सहरसा, मई 13 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय, सहरसा के दर्शनशास्त्र विभाग के तात्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा बुद्ध के जीवन मूल्यों की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी आयोजित कर छात्र-छात्रओं को गौतम बुद्ध के जीवन मूल्यों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र, डॉ अरुण झा, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ पूजा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा आज का युवा वर्ग विकर्षणों से भरे विश्व में सचेतन का अभ्यास करके तनाव को प्रबंधित कर ध्यान, एकाग्रता एवं आत्म-जागरूकता की भावना का पोषण कर सकते ...