पटना, फरवरी 6 -- बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के निजी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करे। उन्होंने मंगलवार को राजभवन में निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक कर वहां की गतिविधियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या, पढ़ाये जाने वाले विषय एवं आधारभूत संरचना आदि की जानकारी ली। साथ ही कई निर्देश जारी किये। राज्यपाल ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में निजी विश्वविद्यालयों का भी योगदान है और यहां की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालयों में भारतीय ज्ञान परंपरा को स्थापित करने की जरूरत है और इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के प्रावधानों को लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि...