हल्द्वानी, जनवरी 28 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। एमबीपीजी कॉलेज में गणित एवं भौतिक विज्ञान की ओर से आयोजित 12 दिवसीय कार्यशाला बेसिक कांसेप्ट ऑफ मैथमेटिक्स एंड रिसेंट ट्रेंड्स इन क्वांटम मैकेनिक्स के आठवें दिन दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय गया के डॉ. आरआरपी सिंह ने अलजेब्रा के बारे में जानकारी दी। वहीं यूओयू के भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. विशाल शर्मा ने हाई एनर्जी पार्टिकल्स एंड क्वांटम थ्योरी के सिद्धांतों को सहजता से समझाया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉ.स्वप्निल श्रीवास्तव, डॉ.नरेंद्र सिजवाली, प्रो.चारू चंद्र ढौंडियाल, डॉ.अमित सचदेवा, डॉ.दीपक कुमार उप्रेती, डॉ.राकेश कुमार,डॉ.नवल किशोर लोहनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...