रुद्रपुर, मार्च 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के उत्कृष्टता केंद्र द्वारा 'खाद्य प्रसंस्करण और निर्माण' विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड में खाद्य प्रसंस्करण स्टार्टअप्स पर शोध कर रहे अमित टम्टा और बबली बिष्ट ने किया। उन्होंने स्टार्टअप्स के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं, स्टार्टअप्स के सामने आने वाली चुनौतियों और स्टार्टअप इकोसिस्टम पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने स्टार्टअप विचारों को साझा किया और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। विशेषज्ञों ने उन्हें स्टार्टअप शुरू कर...