शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- मिशन शक्ति को लेकर जीजीआईसी की छात्राओं को कोतवाल राकेश कुमार ने पुलिस के कार्यों की जानकारी देते हुए कोतवाली का भ्रमण कराया। शुक्रवार को कोतवाल राकेश कुमार के निर्देशन में छात्राओं ने एसआई नेहा सैनी के साथ कोतवाली परिसर का भ्रमण किया। इसके बाद कोतवाल राकेश कुमार ने कार्यालय के अभिलेखों की जानकारी छात्राओं को दी। कोतवाल ने कहा कि छात्राएं समाज की प्रेरणा स्रोत है यदि उनके साथ कोई अपराध हो तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस से करें। नेहा सैनी ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए पत्रक वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...