फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद। सेक्टर-75 स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को श्रद्धांजलि देते हुए बहुत उत्साह के साथ मैथ्स न्यूमेरेसी वीक मनाया। एक सप्ताह तक चलने वाला यह उत्सव सोच-समझकर डिजाइन किया गया था। ताकि तार्किक क्षेत्रीयकरण, रचनात्मकता और समस्या सुलझाने का कौशल को बढ़ावा दिया जा सके और गणित के प्रति सकारात्मक रवैया विकसित किया जा सके। छात्रों ने कई नवाचार और प्रयोगात्मक गतिविधि में हिस्सा लिया। कोडिंग-डीकोडिंग एक्टिविटी ने एनालिटिकल और रीजनिंग क्षमताओं को तेज किया। टैंग्राम मेकिंग, मैथमेटिकल क्लॉक और मैथमेटिकल कैलेंडर जैसी गतिविधियों के जरिये प्रयोगात्मक समझ को और मजबूत किया गया, जिससे सीखने वाले वास्तविक जीवन की स्थितियों में गणितीय कॉन्सेप्ट को जोड़ सके। --- सैंड आर्ट शो आज नूंह। नल्हड़ रोड स...