वाराणसी, फरवरी 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और नोएडा की नौकरी कैंपस इंफो एज इंडिया लिमिटेड के बीच मंगलवार को समझौता हुआ। कंपनी काशी विद्यापीठ के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को कॅरियर गाइडेंस मुहैया कराएगी। प्रशिक्षित और कुशल छात्रों को कंपनी प्लेसमेंट के मौके भी दिलाएगी। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की समन्वयक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने बताया कि कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशन में विश्वविद्यालय की कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, वित्त अधिकारी संतोष शर्मा और डायरेक्टर आउटरीच प्रो. संजय और नौकरी कैम्पस इंफो एज इंडिया के प्रबंधक द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। उन्होंने बताया कि इस समझौते के बाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक तथा स्नातकोत्तर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे।

हिंदी ...