टिहरी, नवम्बर 4 -- टीएचडीसी के आईएचईटी (हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज) के ई-सेल क्लब ने बीएआरसी मुंबई के सहयोग से करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा शरद कुमार प्रधान ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कैरियर को लेकर सभी छात्र सजग रहें और व्यवसायिक क्षमता को नियमित विकसित करें। कहा कि बीएआरसी और डीएई जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों का कैंपस में आना छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। जिला मुख्यालय के बीपूरम में अवस्थित कालेज में करियर कांउसलिंग के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में बीएआरसी डीएई मुंबई के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डा रजीब घोष और डा रवीन्द्र बंसल मौजूद रहे। डा रजीब घोष, जो कि अल्ट्राफास्ट स्पेक्ट्रोस्कोपी के प्रख्यात वैज्ञानिक हैं, ने भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के जनक डा होमी जे. भा...