चम्पावत, जुलाई 17 -- चम्पावत डीएम मनीष कुमार ने एसएसजे परिसर के छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया। उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की। डीएम ने नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने को कहा। कहा कि सूचना देने वाले को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया। यहां डीएफओ नवीन पंत, सीडीओ डॉ.जीएस खाती, सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, सीएओ धनपत कुमार, डीडीओ दिनेश सिंह दिगारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...