भागलपुर, जुलाई 27 -- ग्राम पंचायत जगदीशपुर के अभिभावकों ने शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया। जिसमें मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पठन-पाठन को लेकर हो रही समस्याओं में सुधार की मांग की। मुख्य रूप से बच्चों को अभी तक पाठ्य पुस्तक नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया। इस दौरान अभिवावक काफी गुस्से में थे। अभिभावको का कहना था कि वर्ग छह से आठ तक के छात्रों को आज तक पुस्तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। जबकि बच्चों का छमाही परीक्षा नजदीक है। साथ ही कहना था कि बीईओ के मनमानी रवैये से छात्रों का भविष्य संकट में है। जब भी छात्र या अभिभावक ने इस संबंध में बीईओ से बात करनी चाही। तब-तब उनके द्वारा टालमटोल वाला जबाव दिया गया। जिसमें बीईओ द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर अभिभावकों का गुस्सा फुट पड़ा। इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय की समस्या के समाधान के ल...