बरेली, जुलाई 13 -- वायरल वीडियो - बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल - शनिवार को शिक्षक रजनीश गंगवार ने छात्रों को सुनाई थी एक कविता - कविता की पंक्ति 'कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना' पर हुआ विवाद बरेली, मुख्य संवाददाता। एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी के एक शिक्षक की छात्रों को कांवड़ न ले जाने की सलाह पर विवाद हो गया है। शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है। हालांकि शिक्षक का कहना है कि उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए यह बात कही थी। एमजीएम इंटर कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें शिक्षक रजनीश गंगवार प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को एक कविता सुना रहे हैं। कविता की पंक्ति "कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना" पर विवाद हो गया है। स...