गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों के लिए विशेष करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र करियर अडडा की ओर से संचालित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध करियर काउंसलर राकेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉमर्स क्षेत्र से जुड़ी विविध करियर संभावनाओं मैनेजमेंट, फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल अकाउंटिंग, उद्यमिता तथा आने वाले समय के नए उभरते कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय की ओर से डायरेक्टर यशमीत सिंह ने अतिथि वक्ता राकेश ठाकुर का स्वागत किया और उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यार्थियों ने सत्र को अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक और जानकारी प्रदान करने वाला बताया।

हिंदी हिन्दु...