नोएडा, मई 9 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से शुक्रवार को गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज और सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज के 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए करियर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह की मौजूदगी में दोनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आईआईटी रुड़की के पासआउट संदीप सिंघल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर से जुड़ी तमाम जानकारी दी। केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल की निदेशिका ज्योति गुप्ता ने भी छात्रों के भविष्य से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...