देहरादून, अप्रैल 10 -- शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के सहयोग से छात्रों के लिए दो दिवसीय फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर स्पेशलाईजेशन कोर्स कराया गया। जिसमें छात्रों को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ विशेषज्ञ नेहा अंतिलऔर कंप्यूटर विभाग के हेड सरताज खान ने किया। नेहा अंतिल ने बताया कि इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड की तरफ से प्रत्येक छः माह में इस तरह के कार्यकमों में रजिस्टर होने के लिए निःशुल्क स्पेशलाईजेशन कोर्स करने, प्रमाण पत्र, पंजीकरण करने आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...