नई दिल्ली, जुलाई 30 -- महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पेशे से शिक्षिका महिला नाबालिग छात्रों के साथ अश्लील हरकतें करती थी। खास बात है कि यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब एक अदालत ने नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाली मुंबई की शिक्षिका को जमानत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका को पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। शिक्षिका पर आरोप हैं कि वह स्कूल के छात्रों के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करती थी। खबर है कि वह स्कूल के बच्चों को अपने अश्लील वीडियो भी भेजा करती थी। मामला तब सामने आया, जब एक छात्र के परिवार ने शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी और पीड़ित के फोन की जांच करने के बाद कथि...