हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार। बीएचईएल सामुदायिक केंद्र में आयोजित कथक कार्यशाला में छात्रों को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का सोमवार को गोविंद घाट पर धूमधाम से समापन हुआ। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध कलाकार शंकी सिंह और स्नेह कुमार ने बताया कि एब्सट्रेक्ट डिवाइन डांस में कथक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संस्था की ओर से कार्यशाला में छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...