हापुड़, अगस्त 20 -- सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के लिए एनीमिया जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एनीमिया के लक्षणों, पहचान और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉक्टर भावना कोहली ने बताया कि एनीमिया आज किशोरावस्था की एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। समय रहते इसके लक्षण पहचान गए तो बचाव बेहद आसान हो जाता है। उन्होंने बताया कि एनीमिया में भूख न लगना, जल्दी थक जाना, सांस फूलना, आंखों की पलक के अंदर का हिस्सा सफेद और पीला पड़ना, नाखूनों और जीभ का सफेद और पीला दिखना और पैरों में सूजन आना शामिल हैं। इस मौके पर डॉक्टर पल्लवी, रघुवर दत्त, एन वरदराजन, डॉक्टर वाई सी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...