फरीदाबाद, जुलाई 18 -- पलवल। आपदा के समय खुद को सुरक्षित रखने और दूसरों की मदद करने के लिए एनडीआरएफ की 7वीं बटालियन ने स्कूली बच्चों और स्टाफ को प्रशिक्षण देना शुरू किया है। यह अभियान शनिवार 26 जुलाई तक चलेगा। उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुशक में बच्चों और स्टाफ को भूकंप, बाढ़, आग, आकाशीय बिजली से बचाव, सीपीआर, चोट लगने पर प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर बनाना और सुरक्षित तरीके से घायलों को उठाने जैसे जरूरी प्रशिक्षण दिए गए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को आपदा के समय सही तरीके से प्रतिक्रिया देना आना चाहिए, ताकि जान-माल का नुकसान कम हो सके। 22 जुलाई को जिला सचिवालय में मॉक ड्रिल अभ्यास होगा, जिसमें आपात स्थिति का अभ्यास किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा पर भी जोर दिय...