हरिद्वार, मई 5 -- रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है। छात्रों के लिए इसका अध्ययन भविष्य में बेहतर करियर और नवाचारों के लिए आवश्यक है। उन्होंने कनखल के एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री, प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री, और निदेशिका डॉ. विशाखा कुमार के साथ रोबोटिक्स प्रयोगशाला का उदघाटन किया। कहा कि यह प्रयोगशाला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों को स्कूली शिक्षा में शामिल करने की दिशा में सराहनीय कदम है। डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि रोबोटिक्स में रोबोट के डिज़ाइन, निर्माण और संचालन की जानकारी दी जाती है। इसका उद्देश्य ऐसी बुद्धिमान मशीनें बनाना है, जो विभिन्न क्षेत्रों में मानव की सहायता कर सकें।

हिंदी...