गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। डासना स्थित सुंदरदीप कॉलेज में गुरुवार को बीसीए एवं बीटेक छात्रों को डयूकेट कंपनी का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और ड्रोन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करना था। भ्रमण के पहले सत्र में छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग की महत्ता तथा वैश्विक स्तर पर इसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। द्वितीय सत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एवं ड्रोन तकनीक से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गई। इस भ्रमण के दौरान संस्थान के असिस्टेंट प्रो. माधवी जोशी, अंकित कुमार, विभोर गुप्ता मौजूद रहीं। इंजीनियरिंग कॉलेज की निदेशक प्रो. मोनिका सेंगर, विभागाध्यक्ष योगिता कौशिक,...