आगरा, जून 30 -- छावनी परिषद के सीईओ दीपक मोहन ने रेनबो स्कूल के नौ छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। साथ ही स्कूल को 10 वीं कक्षा तक करने पर विचार विमर्श किया। पिछले दिनों छात्रों ने योग दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम से कई संदेश दिए थे। साथ ही जीवन में योग अपनाने को प्रेरित किया था। सीईओ दीपक मोहन ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की थी। सोमवार को छात्र योगिता राठौर, अनन्या अग्रवाल, सारा फुले, सृष्टि राजपूत, एकता त्रिपाठी, अनुष्का, जोया कुरैशी, लुभानी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। साथ ही छावनी के अधिकारियों से रेनबो स्कूल को कक्षा 10 तक करने पर विचार विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...