लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने यूपी बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस वर्ष के उत्साहजनक परिणामों को छात्रों की अथक मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के अमूल्य सहयोग का प्रतीक बताया। श्री पटेल ने संदेश में कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के प्रोत्साहन का सुखद परिणाम है। मैं सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे विश्वास है कि ये विद्यार्थी भविष्य में भी अपनी प्रतिभा और मेहनत से प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...