देवरिया, अगस्त 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। यू- डायस पोर्टल पर कक्षा आठवीं से उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को माध्यमिक विद्यालय कक्षा नौवीं में इम्पोर्ट कर यू- डायस का कार्य पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को पत्र भेजा है। जिले के सभी प्रबंधन के विद्यालयों में अध्यनरत छात्र- छात्राओं का विवरण यू-डायस पोर्टल पर अंकित करने का निर्देश दिया गया है। यू-डायस पोर्टल पर ड्रापबाक्स में उपलब्ध छात्र-छात्राओं को इम्पोर्ट करना है। विद्यालय से कक्षा आठवीं के छात्र- छात्राओं को कक्षा नौवीं में ड्रापबाक्स से इम्पोर्ट करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कई विद्यालयों द्वारा ड्रापबाक्स के छात्रों को कक्षा आठवीं से नौवीं में इम्पोर्ट एवं यू- डायस का कार्य नहीं पूर्ण किया जा रहा है, जिससे प्रदेश स्तर पर यू- ड...