रांची, अगस्त 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। गोस्सनर कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हुआ। इग्नू की उपनिदेशक डॉ रागिनी सिन्हा ने बताया कि इग्नू में 35 लाख से अधिक विद्यार्थी 335 कार्यक्रमों में अध्ययनरत हैं। नई शिक्षा नीति को लागू किया गया है। इग्नू में चार स्तर पर मास्टर्स डिग्री, बैचलर डिग्री, सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा डिग्री कोर्स संचालित है। इग्नू की ओर से वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में परीक्षा ली जाती है। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार देश के किसी भी केंद्र का चयन कर परीक्षा दे सकते हैं। कार्यकम में इग्नू समन्वयक प्रो विनय हांसदक, प्रो सुरेंद्र, प्रो सुशील, प्रो संतोष, प्रो योतोम कुल्लू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...