नोएडा, मई 17 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों, वायु प्रदूषण और हाल ही में आे तेज धूलभरे तू्रान से बचाव के सतर्क रहने की जानकारी देते हुए जागरूक किया। इसमें मौसम विभाग द्वारा दिल्ली - एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज हवाएं, आंधी - तूफान और वायु गुणवत्ता में गिरावट की चेतावनी दी है। ऐसे में सभी को मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों को मास्क का वितरित किए गए। विद्यालय की प्राचार्या ऋतु ने कहा स्कूलों में बच्चों को मास्क के सही उपयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और प्राकृतिक आपदा की स्थिति में कैसे सतर्कता बरतें और सुरक्षित रहने के जानकारी देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...