नैनीताल, नवम्बर 22 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग कोर्स के तहत शनिवार को कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य वक्ता डॉ. नीरज जोशी और डॉ. विमल कुमार ने छात्रों को आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने सीपीआर (कार्डियोपल्मनरी रिससिटेशन) देने की प्रक्रिया का भी प्रशिक्षण दिया। विशेषज्ञों की टीम ने पहाड़ की भागौलिक परिस्थितयों के आधार पर आपातकाल के समय स्वयं और लोगों सुरक्षित रखने के गुर सिखाए। यहां डॉ. विनीता जोशी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. कैलाश कोहली, डॉ. डीएस परिहार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...