हरिद्वार, दिसम्बर 18 -- शहर के स्कूलों में एसडीआरएफ अब जन जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत विद्यार्थियों को आपदा से बचाव के तरीके सिखाए जाएंगे, ताकि ऐसी किसी स्थिति में वे स्वयं को सुरक्षित रखकर दूसरों की मदद कर सकें। एसडीआरएफ इन छात्रों को बाढ़, भूकंप, आपदा प्रबंधन, आपदा न्यूनीकरण तथा रेस्क्यू तकनीक का प्रशिक्षण देगी। यह अभियान उन स्कूलों में चलाया जाएगा, जो पूर्व में बाढ़ या दूसरी आपदा से प्रभावित रहे हैं या जहां भविष्य में ऐसी आशंका है। आपदा जागरूकता अभियान की शुरुआत लक्सर के रायसी क्षेत्र स्थित हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से की जाएगी। इस वर्ष कुल 11 स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जहां यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। इनमें जनता इंटर कॉलेज सुल्तानपुर, आईपी इंटर कॉलेज लक्सर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एथल, राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर, ...