लखनऊ, जून 22 -- देश को आत्म निर्भर बनाने के लिये छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना होगा। छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम शिक्षा है। यह बातें एलएलसी पवन सिंह चौहान ने रविवार को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रांत की ओर से गोमतीनगर के आरके मित्तल सभागार में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति, देश की शिक्षा अपनी संस्कृति,प्रकृति एवं प्रगति के अनुरूप बने विषयक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने बहुत कम समय में देश की शिक्षा में आधारभूत परिवर्तन के सफल प्रयास किये हैं। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। दिल्ली से आए न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक संजय स्वामी ने कहा कि अवध प्रांत में न्यास के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रमिल द्विवेदी को अवध प्रांत के प्रांत संयोजक और डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह को सह संयोजक का दायित्व...